23.1 C
Ranchi
Thursday, November 21, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsDevgharसाइबर क्राइम: गिरिडीह-देवघर पुलिस ने 20 और साइबर ठगों को गिरफ्तार किया,...

साइबर क्राइम: गिरिडीह-देवघर पुलिस ने 20 और साइबर ठगों को गिरफ्तार किया, 50 लाख की संपत्ति भी बरामद

गिरिडीह : साइबर अपराध की दुनिया को नेस्तनाबूद कर लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका डालने वाले बीस और साइबर ठगों को गिरिडीह पुलिस ने धर दबोचा है. दिसम्बर माह की यह तीसरी खेप है, जिसमें पुलिस ने थोक में गिरिडीह और देवघर के इलाके में अलग-अलग छापेमारी कर 20 लोगों की गिरफ्तारी के साथ करीब 50 लाख की संपत्ति भी बरामद की है। शनिवार को गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा एवं साइबर डीएसपी संदीप सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 1 लाख 38 हजार नगद भी जब्त किया है। इसके अलावा  दो लग्जरी गाड़ियों के साथ चार बाइक, छह एटीएम कार्ड, 50 सिम कार्ड, 27 मोबाइल फोन भी जब्त किये गये हैं। कहा कि गिरफ्तार सारे 20 अपराधी 20 से 25 साल की उम्र के हैं। साइबर पुलिस को पिछले दो दिनों के लगातार छापेमारी के दौरान ये सफलता मिली है। गिरफ्तार अपराधियों में गिरिडीह जिले के जमुआ थाना इलाके के बेहराडीह गांव निवासी विकास मंडल, मनोहर मंडल, अजय मंडल, जमुआ के ही बगेहडीह निवासी अजनबी मंडल, देवघर के पत्थरूल निवासी मेराजुदीन अंसारी, गांडेय के प्रहरीडीह निवासी शराफत अंसारी, बेंगाबाद के साठीबाद निवासी भिखलाल मंडल और सुरेंद्र मंडल के साथ कृष्णा मंडल, ओमप्रकाश मंडल, और प्रदीप मंडल, गांडेय निवासी दीपू साहू मोहनडीह निवासी सुमन शर्मा, सोनबाद निवासी सुभाष राय, देवघर के मधुपुर के लखना मोहल्ला निवासी इकराम अंसारी के साथ सारवा थाना इलाके के डौंडिया गांव निवासी रियाज अंसारी, काशितांड निवासी जावेद अंसारी, जाबिर अंसारी, गांडेय के ओझाडीह निवासी शेखगुड्डू और गांडेय के रसकुट्टो गांव निवासी डबलू तूरी शामिल हैं। एसपी कहा कि दीपक जब्त दोनों लग्ज़री गाड़ियों में एक टाटा नेक्सो का मालिक प्रदीप मंडल है. ब्रेज्जा गाड़ी के मालिक शराफत अंसारी है। इन दोनों अपराधियों के खिलाफ पहले से साइबर अपराध के कई केस दर्ज हैं.

फर्जी बैंक अधिकारी बनकर भी खाताधारकों से ठगी होती थी

बताया गया कि दोनों अपराधियों ने पिछले छह माह के अपराधक्रम में ही दोनों महंगी गाड़ियों खरीदी है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में एक अपराधी को शहर के सिहोडीह से ही दबोचा गया है। सिहोडीह से गिरफ्तार अपराधी किराए के मकान में रहकर साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहा था। एसपी ने बताया कि पुलिस ने पहले मेजराजुदीन अंसारी को दबोचा. इसे बेंगाबाद के डाक बंगला चौक से पकड़ा गया। पूछताछ में मेराजुद्दीन अंसारी की निशानदेही पर 20 में से 16 अपराधियों को पकड़ा गया, जो फर्जी सिम कार्ड खरीदारी करने के साथ साइबर अपराध को अंजाम देते थे, जबकि चार अन्य अपराधियों को भी इनकी निशानदेही पर दबोचा गया। एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि सारे अपराधी पोषण ट्रेकर के जरिए गर्भवती महिलाओं को कॉल करते थे, जबकि फर्जी बैंक अधकारी बनकर भी खाताधारकों को ठगते थे, तो गूगल सर्च इंजन में फर्जी कुरियर सर्विस का ऐड बनाकर ठगा करते थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments