खलारी/डकरा। खलारी प्रखंड के मानकी बस्ती के समीप डीएमएफटी फण्ड से वन भूमि एवं रैयत की जमीन पर सड़क बनाने का मामला प्रकाश में आने के बाद खलारी बीडीओ लेखराज नाग ने सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेई और स्थानीय मुखिया सुनीता देवी मौजूद थी। बीडीओ ने पीसीसी पथ निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि डीएमएफटी फण्ड से डकरा पेट्रोल पंप पीछे से सुखदेव महतो के घर तक 1750 फिट पीसीसी पथ निर्माण कार्य किया जा रहा है।यह पीसीसी पथ कुछ रैयती जमीन और जंगल में बनाया जा रहा है।जबकि ग्रामीणों के अनुसार इस जंगल में यह गैरजरूरी सड़क पर डीएमएफटी फण्ड का दुरुपयोग किया जा रहा है। इधर इस सम्बंध में खलारी बीडीओ से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि स्थानीय ग्रामीण के द्वारा एक शिकायत के आलोक में उपयोगिता के संबंध में डीडीसी के द्वारा जांच करने का निर्देश दिया गया था। जांच में यह बात सामने आई कि इस सड़क से एक घर को ही फायदा होगा इसलिए केवल पाँच सौ फीट सड़क बनने से उक्त घर तक आवागमन के लिए पहुँच हो जायेगी।उन्होंने जमीन के मामले पर कहा कि बेलांगी पहाड़ के बीच यह सड़क बन रही है जो जंगल के बीच आता है इसकी भी जानकारी डीडीसी को दिया गया है।