32.1 C
Ranchi
Saturday, April 19, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariटीसीपीएल का काम मोर्चा ने बन्द कराया

टीसीपीएल का काम मोर्चा ने बन्द कराया

खलारी/डकरा। रैयत विस्थापित मोर्चा के द्वारा पूर्व से ही 16 को आहूत बन्दी को लेकर टीसीपीएल का काम मंगलवार को बन्द करा दिया गया।मोर्चा के कई कार्यकर्ता मंगलवार को टीसीपीएल कंपनी गए और काम बन्द करा दिया।मोर्चा ने कहा कि एनके क्षेत्र में बहुत सारी आउटसोर्सिंग कंपनी चल रहा है ऐसे में स्थानीय रैयत विस्थापितो को रोजगार के लिए दूसरे जगह भटकना पड़ता है यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण बात है।मोर्चा स्थानीय रैयत विस्थापितो के रोजगार सहित उनके हक अधिकार दिलाने के लिए संघर्षरत है।मोर्चा  के द्वारा टीसीपीएल का काम बन्द कराए जाने के बाद दोपहर में कंपनी के द्वारा मोर्चा के साथ वार्ता हुई जिसमे स्थानीय रैयत विस्थापितो को यथासंभव रोजगार देने पर सकरात्मक पहल करने का आश्वासन दिया गया है उंसके बाद मोर्चा के द्वारा टीसीपीएल कंपनी का बन्दी वापस लिया गया और कंपनी का काम चालू हो सका।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments