31.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariखलारी कोयलांचल में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

खलारी कोयलांचल में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

डकरा स्टेडियम में हुआ सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन

खलारी/डकरा, 26 जनवरी : खलारी में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर खलारी तथा डकरा सहित पूरे कोयलांचल के सभी सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, शिक्षण संस्थानों व कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया गया। खलारी प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा,डीएसपी, इंस्पेक्टर कार्यालय एवं खलारी थाना में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर फरीद आलम ने तिरंगा फहराया। इधर एनके महाप्रबंधक कार्यालय एवं डकरा स्टेडियम में महाप्रबंधक सुजीत कुमार, सीआईएसएफ युनिट में उप कमांडेंट मृत्युजय स्वामी, मोनेट कोल वाशरी में जीएम देवेंद्र सिंह, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर व वीर कुंवर सिंह चौक में एरिया के जीएम सहित सभी परियोजना कार्यालय में परियोजना पदाधिकारी, सभी युनियन कार्यालय में युनियन के अध्यक्ष, सभी विद्यालयों में प्राचार्य, राजनितिक दल के कार्यालय में दल के अध्यक्ष, पंचायत सचिवालय में मुखिया ने झंडोत्तोलन किया।
वही खलारी पीएचसी में डॉ ईरशाद, हिंदुगढ़ी चौक पर रामदेव अग्रवाल, नीलांबर पीतांबर स्मारक स्थल बड़की टॉड तथा रैयत विस्थापित मोर्चा के जामडीह कार्यालय में मोर्चा के एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता, धमधमिया पुलिस पिकेट में पिकेट प्रभारी पुरुषोत्तम भगत ने झंडोत्तोलन किया। इसके अलावा डीएवी स्कूल में प्रचार्य कमलेश कुमार,उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल में प्रचार्य सिस्टर जयंती, झारखंड पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर डकरा में झंडोत्तोलन किया गया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डकरा स्टेडियम में मुख्य रूप से सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां सीआईएसएफ जवान, सीसीएल सुरक्षाकर्मी एवं स्कूली बच्चों ने परेड में हिस्सा लिया। एरिया के जीएम सुजीत कुमार ने स्टेडियम में झंडोत्तोलन कर परेड की सलामी ली। इस दौरान विभित्र विद्यालयों के बच्चों के द्वारा यहां झांकी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये। बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments