डकरा। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा में एनके एरिया महाप्रबंधक सुजीत कुमार, उपाध्यक्ष अवधेश कुमार ने सामूहिक रूप से भारत माता पूजन एवं झंडोत्तोलन किया।
महाप्रबंधक ने उदबोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी। साथ ही कहा कि हम अपने देश की सेवा स्वार्थ को छोड़कर करना होगा तभी हमारा देश विकसित हो सकता है जिसमें युवा-युवतियों को चढ़-बढ़ कर हिस्सा लेना होगा। उसके पश्चात् एनसीसी परेड, घोष, योगासन, भाषण, नाटक, पिरामिड निर्माण रंगमंचीय सांस्कृतिक एवं साहसिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें समस्त छात्र-छात्राओं की भागीदारी रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल मिस्त्री विश्वकर्मा ने अपने शब्दों में कहा कि आने वाले समय में कैसे हम देश-विदेश में अपना छाप छोड़ सकते हैं। धन्यवाद ज्ञापन के साथ वंदे मातरम् करते हुए प्रसाद वितरण किया गया एवं डकरा स्टेडियम में साहसिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने परेड, घोष, बैंड, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ के थीम पर प्रदर्शन किया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं में बिद्यानंद झा, बिरेंद्र झा, वीरेंद्र पाठक, भरत राय, रामनिवास पांडेय, मनोरंजन ओझा, रीता दास, जिक्षु शर्मा, विजय प्रजापति, सिकंदर झा, मोहन राय, बरुण पांडेय, आनंद जयसवाल, लक्ष्मण महतो, निकु वर्मन, ऋषिकेश सिंह, अजय मिश्रा, बलराज साहनी, नवीन सिंह, अर्चना सिंह, शशि रंजन, संदीप कर्ण, विजय उपाध्याय, अनुराग कुमार, शेषनाथ शर्मा, स्निगधा आनंद, गायत्री कुमारी, अनिता सिंह, हेमंत यादव, मनबोध कुमार, राजू सिंह, हरीनंदन नोनिया आदि मौजूद रहें।