23.1 C
Ranchi
Friday, April 18, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariएनसीसी ए सर्टिफिकेट एक्जाम सेंटर बना सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा

एनसीसी ए सर्टिफिकेट एक्जाम सेंटर बना सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा

डकरा।  सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा को तीन झारखंड बटालियन रांची के द्वारा एनसीसी ए सर्टिफिकेट परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें पीटीपीएस  हाई स्कूल पतरातू, केवी ध्रुवा, विद्या मंदिर करकट्टा एवं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा के कुल 266 कैडेट्स परीक्षा में भाग लेंगे। एनसीसी हेडक्वाटर के कमाडेंट कर्नल सुगातो सेन, सूबेदार मेजर भूपिंन्द्र सिंह व अन्य अधिकारियों ने पीआई स्टाफ मनोज कुमार, बाल्मीकि कुमार, संजय कुमार विद्यालय के एनओ जिछु कुमार शर्मा को परीक्षा लेने के की जिम्मेवारी सौंपी गयी है एवं अधिकारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments