31.1 C
Ranchi
Friday, April 11, 2025
Advertisement
HomeCrimeघोरथंभा के कोदवारी में एक अवेध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री में पुलिस ने...

घोरथंभा के कोदवारी में एक अवेध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री में पुलिस ने छापा मारा

घोरथंभा के कोदवारी में एक अवेध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री में पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान छह गैलन स्पिरिट,मैकडुअल ब्रांड की चौदह भरी बोतल शराब,पांच भरी हुई बोतल इंपीरियल,बलु सत्रह बोरी में करीब हज़ार पीस खाली बोतल ,आठ खाली गैलन, करीब पांच सौ पीस आर एस का कोक तथा करीब पांच सौ पीस आई बी के कोक,एक पीस पांच सौ लीटर की पानी टंकी आदि को जप्त किया गया, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी सह जमुआ थाना प्रभारी नीलम कुजूर के नेतृत्व में धनवार थाना प्रभारी पींकू प्रसाद और घोरथंभा ओपी प्रभारी प्रेम कुमार के सहयोग से छापेमारी गई। बताया गया कि पुलिस जहां छापेमारी की वह कोडरमा जिला सिमा पर घनघोर जंगल में स्थित है। वहां धनेश्वर राय के घर में यह अवैध शराब फैक्ट्री चल रही थी।

News – Naresh Sharma

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments