31.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihजेबीकेएसएस के केन्द्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो ने शनिवार को पचंबा

जेबीकेएसएस के केन्द्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो ने शनिवार को पचंबा

जेबीकेएसएस के केन्द्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो ने शनिवार को पचंबा समेत विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए। असल में इन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव में गिरिडीह लोकसभा से चुनाव लडने का ऐलान कर एक नई जंग छेड़ दी है , और लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। इसी क्रम में गिरिडीह विधानसभा के पचंबा मनिकलालो व अन्य स्थानों पर टाइगर जयराम महतो ने दौरा किया। इस दौरान टाइगर ने ग्रामीणों को अपनी भोट की कीमत समझने की बात कही,कहा की जिस तरह से बाहरी लोग हमारी झारखंड को लूटने में लगे हुवे है। अगर आज हमलोग जागते हैं तो आने वाले वक्त में हम झारखंडियों के लिए काफी भयावह स्थिति हो जाएगी। इसीलिए समय रहते हुए चेत जाएं और अपनी खतियानी और मूलवासी होने का प्रमाण देते हुए आने वाले चुनावों में अपने बहुमत का इस्तेमाल करें ।

News – Naresh Sharma

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments