डकरा। झारखण्ड पब्लिक स्कूल मोहननगर में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेला का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेला में स्कूल के यूकेजी से वर्ग 11 के बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे एस.ओ.पी सी.सी.एल एन.के एरिया ज्योति कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे सुजीत रंजन (एसओसी एनके एरिया), इंस्पेक्टर फरीद आलम, कृष्णा चौहान, प्रेम कुमार, असर्फी राम, मुन्नू शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि एस.ओ.पी ज्योति कुमार के द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। जिसके बाद सभी अतिथियों ने विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडलों का अवलोकन किया। विज्ञान प्रदर्शनी में वैज्ञानिकों के द्वारा दिए गए सिंद्धातों को अपनाते हुए स्कूल के बच्चों ने अद्भूत मॉडलों को प्रस्तुत किया। जिसमें स्कूल के शिक्षकों और पूरे स्कूल परिवार का अहम योगदान रहा। लोकप्रिय मॉडलों में बैंक को चोरी होने से कैसे बचाया जाय, आग लगने से पहले सूचना, ऑटोमेटिक पानी सिंचाई उपकरण, सेन्सर वॉश बेसिन, सेन्सर हैन्डवॉश, सेन्सर हैन्ड ड्रायर, फुटस्टेप के द्वारा पावर उत्पन्न, थ्रीडी हॉलोग्राम, लाई-फाई वायरलेस तकनीक, अर्थक्वेक अलार्म, कॉफी वेंन्डिग मशीन, घरेलु व्यर्थ पदार्थों से घर का सजावटी समान बनाने सहित जैसे 29 अद्भूत मॉडलो को प्रस्तुत किया गया। जो हमारे भविष्य को सुविधाजनक और सुरक्षा प्रदान करने में अहम योगदान दे सकते हैं। साथ ही बाल मेला में बच्चों के द्वारा बनाये गयें स्वादिष्ट व्यंजनों से भी अतिथियों का मन मोह लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि ज्योती कुमार ने अपने संबोधन में बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बताया की यहां के बच्चों और शिक्षकों के अंदर बहुत प्रतिभा और लगन है जो झारखण्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों को भविष्य में बहुत आगे ले जाएंगे। वहीं आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी से प्रभावित होकर राजो देवी सोशल एण्ड एजुकेशनल ट्रस्ट की सचिव ज्योति चौहान ने कहा की विद्यालय के बच्चों को किसी भी कीमत पर आने वाले वर्षों में विद्यालय इसरो ले जायेगा। कार्यक्रम के समापन में स्कूल के प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार चौहान और विद्यालय के संस्थापक जागीन चौहान के द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ-साथ क्षेत्र के गण्यमान लोगों में रामबली चौहान, मिथिलेश प्रजापति, शैलेष कुमार, रमेश चौहान, आनंद सिंह, रणविजय सिंह, रविभूषण सिंह, नारायण चौहान, मदन सिंह, गोर्वधन शर्मा, भरत, दीपक एवं आलोक सहित अन्य उपस्थित थे।