24.1 C
Ranchi
Saturday, January 18, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह सदर के 30वें एसडीपीओ के रूप में बिनोद रवानी ने प्रभार...

गिरिडीह सदर के 30वें एसडीपीओ के रूप में बिनोद रवानी ने प्रभार लिया, वे गिरिडीह के डीएसपी भी रह चुके हैं

गिरिडीह : गिरिडीह सदर के 30वें एसडीपीओ के रूप में बिनोद रवानी ने रविवार को पुलिस लाइन स्थित कार्यालय पहुंचकर प्रभार ग्रहण किया। एसडीपीओ कार्यालय में निवर्तमान एसडीपीओ अनिल सिंह ने नए सदर एसडीपीओ बिनोद रवानी को कागज़ी खानापूर्ति के बाद प्रभार ग्रहण कराया। प्रभार ग्रहण करने के बाद जिले के नव पदस्थापित एसडीपीओ बिनोद रवानी ने कहा कि सदर अनुमंडल में कानून व्यवस्था का अनुपालन उनकी प्राथमिकता होगी। हर गैर कानूनी कारोबार को रोकने के साथ ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। कहा कि जरूरत पड़ने पर अपराध रोकने की दिशा में आम लोगो का सहयोग लिया जाएगा।

डीएसपी के रूप में गिरिडीह में वे काफी चर्चित रहे थे

विदित हो कि कुछ दिनों पहले ही सदर एसडीपीओ के साथ खोरीमहुआ और बगोदर सरिया एसडीपीओ का भी राज्य सरकार ने तबादला कर दिया है। जिसमें गिरिडीह के सदर एसडीपीओ के रूप में बिनोद रवानी को गिरिडीह भेजा गया है। इससे पहले भी बिनोद रवानी गिरिडीह के डीएसपी वन के रूप में अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। बेहतर छवि के कारण बिनोद रवानी डीएसपी के रूप में गिरिडीह में काफी चर्चित रहे थे। इसके बाद उनका तबादला मधुपुर एसडीपीओ के रूप में हुआ था।
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments