फांसी के फंदे से झुलकर किया आत्महत्या और फांसी फंदे में झुलने से पूर्व वीडियो बनाया और पहली प्रेमिका को आत्महत्या की दी जानकारी , और तो और उक्त वीडियोग्राफ को इंस्टाग्राम में डाला
पहली प्रेमिका के नाम का टैटू बनाया था हांथ में
दोनों नाबालिक प्रेमिकाओं को यह मालूम था कि उसका प्रेमी उक्त दोनों से प्यार करता हैं
पोस्टमार्टम के बाद उक्त शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया
गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित कुंदा ग्राम निवासी 21 वर्षीय युवक रोहित नायक ( पिता – ब्रह्मदेव नायक ) ने दो नाबालिग लड़कियों से प्यार करने वाला प्रेमी रोहित नायक ने फांसी के फंदे में झुलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, फांसी के फंदे में झूलने से पूर्व वह अपनी पहली प्रेमिका को फांसी लगाकर आत्महत्या करने की विस्तृत जानकारी देते हुए ऑनलाइन वीडियोग्राफी के माध्यम से समस्त जानकारी दी और फांसी लगाकर आत्महत्या करने का विडियोग्राफ अपनी पहली प्रेमिका को दिखाया और उक्त वीडियोग्राफ बनाकर इंस्टाग्राम में भी डाला , गुमला जिला अंतर्गत स्थित पालकोट थाना स्थित कुंदा ग्राम निवासी 21 वर्षीय रोहित नायक ( पिता – ब्रह्मदेव नायक ) ने दो नाबालिग लड़कियों से प्यार कर बैठा और पहली प्रेमिका के द्वारा शादी के लिए लगातार दबाव बनाने के कारण वह डिप्रेशन में चला गया और आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, मृतक के दोस्त ऋतिक नायक ने पत्रकारों को बताया की बृहस्पतिवार को लगभग चार बजे, मैं रोहित नायक के घर के बाहर बैठा था और मेरा मोबाइल रोहित के कमरे में चार्ज में लगा हुआ था, जिसे लेने के लिए जब मैं रोहित के कमरे के बाहर पहुंचा तो देखा कि रोहित के कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और लाइट बंद था , जब मैं घर के अंदर गया और लाइट जलाया देखा तो रोहित नायक रस्सी के सहारे फांसी के फंदे से झूल रहा है, तब मैं तुरंत हल्ला कर रोहित के परिजनों को बुलाया और रोहित को फांसी के फंदे से उतार कर आनन – फानन में उसे इलाज के लियें पालकोट उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया , जहां डॉक्टर ने रोहित नायक को मृत घोषित कर दिया , उपस्थित लोगों ने बताया की रोहित नायक अपने ही गांव की दो लड़कियों से प्रेम करता था, दोनों नाबालिक लड़कियां हैं , रोहित नायक का अपनी पहली प्रेमिका से ( पांचवें कक्षा ) स्कूल के दिनों से ही उक्त दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था, इसी क्रम में रोहित नायक के जीवन में एकाएक दूसरी लड़की का एंट्री हो गया और दोनों लड़कियों से उसका प्यार परवन चढ़ने लगा , रोहित दोनों लड़कियों से प्रेम करता है , इस बात की जानकारी उक्त दोनों नाबालिक प्रेमिकाओं को था, फिर भी उक्त दोनों प्रेमिकाओं में कोई गिला शिकवा नहीं था, परन्तु रोहित पहली प्रेमिका को बेहद प्यार करता था, और उसके नाम का टैटू भी अपने हांथ में बनवा रखा था, पहली प्रेमिका भी उसे बेहद प्यार करती थी और उसे हर हाल में अपना बनाना चाहती थी, इधर कुछ दिनों से पहली प्रेमिका द्वारा रोहित नायक पर शादी करने का दबाव काफी बढ़ गया था , फलस्वरुप रोहित नायक काफी डिप्रेशन में था, इसी क्रम में रोहित अपनी पहली प्रेमिका से वीडियो कॉल कर काफी देर तक बात किया और रोहित नायक आत्महत्या करने की बात भी बताया और फांसी के फंदे में झुलने से पहले पूरे उक्त घटनाक्रम का वीडियो बनाकर अपनी प्रेमिका को और उक्त वीडियोग्राफ को इंस्टाग्राम में भी डाला था, ऐसा बताया जा रहा है, जिससे विचलित होकर पहली प्रेमिका ने , दूसरी प्रेमिका को मोबाइल से फोन कर उक्त घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए , उसे रोहित नायक के घर भेजी , परंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी , आनन-फानन में रोहित को उक्त फांसी के फंदे से उतारकर इलाज के लिए पालकोट उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने रोहित नायक को मृत घोषित कर दिया, बाद में उक्त घटना की जानकारी पालकोट थाना पुलिस को दी गई, उक्त सूचना मिलते ही पालकोट थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें, पालकोट थाना पुलिस अपने दलबल के साथ उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया गया और उक्त शव को शवगृह में रखवाया गया और आज पोस्टमार्टम के बाद, उक्त शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया हैं, पालकोट थाना पुलिस सभी पहलुओं पर गहराई से छानबीन और पुछताछ शुरू कर दिया हैं ।
न्यूज – गनपत लाल चौरसिया
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar