दिवगंत आत्मा की शांति के लिये रखा गया एक मिनट का मौन:
डकरा। मजदूर नेता हरिशंकर सिंह अपने संगठन और मजदूरों के बीच कितने लोकप्रिय थे इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वे लगातार तीस सालों तक सीसीएल सलाहकार समिति के सदस्य रहे। एनके एरिया का डकरा उनका प्रथम कर्म-क्षेत्र रहा इसलिए यहां के लोगों की भावनाएं भी उनसे जुड़ी हुई थी। उक्त बातें एनके एरिया के महाप्रबंधक सुजीत कुमार ने कही। वे सोमवार को महाप्रबंधक कार्यालय में आयोजित शोक सभा में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। मुख्य कार्मिक प्रबंधक ज्योति कुमार ने बताया 28 जनवरी को उनके निधन के बाद सीसीएल के सभी एरिया में वृहद कंपनी परिवार के लोगों ने शोक सभा कर अपनी संवेदना व्यक्त किया है। इसके पहले सीसीएल सलाहकार समिति सदस्य कमलेश कुमार सिंह ने उनके छात्र आंदोलन से लेकर संसदीय और श्रमिक संगठन से जुड़े कार्यों की जानकारी लोगों को दी।
इस अवसर पर भीमसेन प्रसाद, मनोज श्रीवास्तव, तेरेसा तिगा, विमल उरांव, ओमप्रकाश शर्मा, प्रेम गंझू, जयश्री कछप्प, निरंजन चौबे, एचके दलाई, आशा देवी जैन, सुधीर चौहान, राकेश कुमार, सुनीता देवी, राजमणी कुमारी, कोइली देवी, देवंती देवी, ललिता देवी, सरिता देवी, अभिषेक ठाकुर, आकाश कुमार, उपेंद्र नायक, विक्रम कुमार, सुशील कुमार, विकाश कुशवाहा, राणा गंझू, धनराज साहू, सुलेखा कुमारी, उषा उरांव, रंजन प्रसाद, राजेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।