31.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariकर्मस्थली पर साथ काम किए लोगों ने हरिशंकर को श्रद्धांजलि दिया

कर्मस्थली पर साथ काम किए लोगों ने हरिशंकर को श्रद्धांजलि दिया

खलारी/डकरा। जनता मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने ट्रेड यूनियन की राजनीति एनके एरिया के डकरा से शुरू की थी इसलिए यहां के लोगों के वह बहुत करीब थे यही कारण है कि गुरुवार को डकरा के संघ कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सभी श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों के अलावा मजदूर एवं आम लोग शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके पहले दीप प्रज्वलित किया गया और दो मिनट मौन रखकर लोगों ने उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। अध्यक्षता कोल फील्ड यूनियन के क्षेत्रीय अध्य्क्ष मिथलेश सिंह,संचालन डीपी सिंह, धन्यबाद ज्ञापन टुपा महतो ने किया। शोक सभा को  कमलेश सिंह, सुनील कुमार, शैलेश कुमार, बीएन पाण्डेय, गोलटेन प्रसाद यादव, सुनील सिंह, राघव चौबे, हरेंद्र सिंह, गुल्फ़ी देवी अशोक सिंह, बुटन चौहान ने संबोधित किया। इस अवसर पर मनोज झा,अशोक सिंह,अजय चौहान, संदीप सिंह,  अमिताभ चौहान,बिरेन पासवान,गणेश ठाकुर शर्मा, कन्हई गंझू ,आनंद सिंह, सुधीर कुमार चौहान, प्रभु गंझू, बिरजू लोहार,सिबराम नाहक, ईशान गंझू, मुनु शर्मा, इलियास मुंडा,टेकलाल महतो, नबी मियां, फूलचंद मिश्रा, राकेश कुमार,तपेश्वर यादव,सुनील कुमार,चंदन सिन्हा, धीरज सिंह, गुल्फ़ी देवी, अजय सिंह,विजय प्रताप,संग्राम सिंह, राजेंद्र भुइँया, संतोष कुमार,कंचन महतो आदि मौजूद थे।

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments