34.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariपुलिस-पत्रकार मैत्री क्रिकेट का आयोजन, पुलिस की टीम रही विजयी

पुलिस-पत्रकार मैत्री क्रिकेट का आयोजन, पुलिस की टीम रही विजयी

खलारी। खलारी के गुलजारबाग खेल मैदान में शुक्रवार को पुलिस-पत्रकार मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। सीमित 12 ओवर के मैच में पुलिस की टीम विजेता रही। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार टीम नौ विकेट पर 60 रन बना पाई। वहीं पुलिस की टीम तीन विकेट खोकर ही निर्धारित लक्ष्य पूरा कर ली। अकेले सर्वाधिक 29 रन बनाने के लिए पत्रकार अरूणकुमार चौरसिया को मैन आफ द मैच का ट्राफी दिया गया। मैत्री मैच के आयोजक सह पुलिस टीम के खिलाड़ी पीएचसी खलारी के चिकित्सा पदाधिकारी डा इरशाद को मैन आफ द परफार्मेंस का ट्राफी दिया गया। पुलिस टीम की ओर से खलारी थाना प्रभारी पुनि फरीद आलम, पुअनि संदीप कुमार, पुअनि सुमित भगत सहित सीआईएसएफ के अधिकारी व जवान खेल में शामिल थे।

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments