31.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariडकरा स्टेडियम में दोस्ताना क्रिकेट मैच खेलकर इंस्पेक्टर फरीद आलम को सम्मानित...

डकरा स्टेडियम में दोस्ताना क्रिकेट मैच खेलकर इंस्पेक्टर फरीद आलम को सम्मानित कर विदाई दिया गया

डकरा। सिविल सोसायटी और 40प्लस क्रिकेट टीम के सदस्यों ने रविवार को डकरा स्टेडियम में दोस्ताना क्रिकेट मैच खेलकर इंस्पेक्टर फरीद आलम को सम्मानित कर विदाई दिया।सोसाइटी के कमलेश प्रसाद ने कहा कि फरीद आलम जब तक यहां पदस्थापित रहे उन्होंने समाजिक कार्यों और खेल की गतिविधियों को बढ़ावा देने में हर संभव सहयोग किया इसलिए उन्हें खेल के मैदान पर सम्मानित कर विदाई देने का निर्णय लिया गया है।आज का मैच 40प्लस क्रिकेट टीम ने जीता और मैन ऑफ द मैच फरीद आलम चुने गए।संचालन सुनील कुमार और धन्यवाद ज्ञापन मुनेश्वर मुन्ना ने किया। इस अवसर पर डा.इरशाद, संदीप कुमार, अखिलेश यादव,आनंद सिंह, विकास दुबे, कार्तिक पांडेय, मुन्नू सिंह, राजेश राय, अरुण चौरसिया, दिनेश पांडेय, अनील पांडेय, प्रमोद तिवारी, हरेंद्र सिंह, अवधेश राय,सुरज कुमार आदि मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments