हजारीबाग के लक्ष्मी सिनेप्लेक्स सभागार में स्थित विद्या टॉकीज में भी यह सिनेमा लगा है। फिल्म में शत- प्रतिशत हजारीबाग के कलाकारों ने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है और इसकी अधिकतर शूटिंग भी हजारीबाग में ही हुई है। वीइसी फिल्म के बैनर तले बने इस फिल्म में आपको रोमांचकारी अनुभव होगा ।
आज इवनिंग शो के दौरान हजारीबाग पिता जी सह हजारीबाग के पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल जी ने फिल्म के निर्माता श्री गजानंद पाठक जी और फिल्म के कलाकार श्री मुकेश राम प्रजापति, श्री अमरकांत राय, श्री मनोज कुमार पांडेय, श्री रोहित हाजरा, श्री इंद्रजीत भारती सहित अन्य कलाकरों से मुलाकात कर बधाई दिया और उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान मुझे भी कलाकरों से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।
ओपनिंग दिन में तीनों शो शानदार रहा। दर्शकों की भीड़ देखी गई। दर्शकों ने सिनेमा को खूब प्रसंद किया और प्यार दिया ।
आप सभी भी एकबार ज़रूर इस सिनेमा को देखें और हजारीबाग के कलाकरों का मनोबल बढ़ाएं एवं समर्थन करें ।
हजारीबाग के इस फिल्म निर्माता टीम और कलाकारों के समूह को ढेरों शुभकामनाएं और अनंत बधाई 💐.
News – Vijay Chaudhary.