25.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomePoliticsसीएम चम्पई सोरेन के नेतृत्ववाली राज्य सरकार का आज मंत्रिमंडल विस्तार हुआ।

सीएम चम्पई सोरेन के नेतृत्ववाली राज्य सरकार का आज मंत्रिमंडल विस्तार हुआ।

राजभवन में शाम 4 बजे से आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल ने मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । आज राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बसंत सोरेन, बेबी देवी, हफीजुल अंसारी, मिथलेश ठाकुर, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, दीपक बिरुआ और रामेश्वर उरांव ने मंत्री पद की शपथ ली।अब झारखंड मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या 11 हो गई है क्योंकि चंपाई सरकार में इससे पहले मुख्यमंत्री सहित 2 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी। वहीं शपथ ग्रहण समारोह के अंतिम क्षण में 12वें मंत्री के रुप में शपथ वाले विधायक बैद्यनाथ राम का नाम लिस्ट से हटा दिया गया । उनके नाम को लिस्ट से हटाने को लेकर इस वक्त विधायक बैद्यनाथ राम नाराज चल रहे हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा अपने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा:-

बेबी देवी – महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ।

हफीजुल हसन – अल्पसंख्यक कल्याण विभाग,निबंधन विभाग,पर्यटन, कला-संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग ।

डॉ रामेश्वर उरांव – वित्त विभाग,योजना एवं विकास विभाग,वाणिज्य कर विभाग,खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग ।

बसंत सोरेन – पथ निर्माण विभाग,भवन निर्माण विभाग,जल संसाधन विभाग ।
मिथिलेश ठाकुर-पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ।
बादल पत्रलेख-कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग।

बन्ना गुप्ता – स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग,आपदा प्रबंधन विभाग ।

दीपक बिरुआ – अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग (अल्पसंख्यक कल्याण को छोड़कर ),परिवहन विभाग ।
आलमगीर आलम-ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग ।

सत्यानंद भोक्ता – श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग,उद्योग विभाग ।

News – Vijay Chaudhary.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments