24.8 C
Ranchi
Wednesday, April 2, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsBokaroसीएम कल आएंगे गिरिडीह, जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी, गिरिडीह के अलावा...

सीएम कल आएंगे गिरिडीह, जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी, गिरिडीह के अलावा धनबाद और बोकारो के लाभुकों के बीच बंटेंगे स्वीकृति पत्र

गिरिडीह : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन मंगलवार को गिरिडीह आएंगे। मुख्यमंत्री के गिरिडीह आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल गिरिडीह स्टेडियम में लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार की शाम में आयोजन स्थल सज-धज कर पूरी तरह से तैयार हो गया है। समारोह में मुख्यमंत्री श्री सोरेन अबुआ आवास योजना के अंतर्गत लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरण करेंगे। साथ ही आवास निर्माण के लिए लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त की राशि हस्तांतरित भी करेंगे। झामुमो के वरिष्ठ नेता और पृथक राज्य आंदोलन के प्रखर अगुआ रहे मुख्यमंत्री बनने के बाद चंपाई सोरेन के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर, कई मंत्री-विधायक भी होंगे शामिल

पुलिस एवं प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने सोमवार को कार्यक्रम स्थल का भी जायजा लिया। साथ ही सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती को लेकर निर्देश दिया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन गिरिडीह जिला के अलावा धनबाद और बोकारो जिले के अबुआ आवास लाभुकों को स्वीकृति पत्र सौंपेंगे। लाभुक में सबसे अधिक गिरिडीह जिले के 17860 लाभुक शामिल हैं. वहीं धनबाद जिले के 8973 और बोकारो जिले के 8608 लाभुक इस योजना से आच्छादित होंगे। कार्यक्रम के दौरान डुमरी विधायक सह मंत्री बेबी देवी, सदर विधायक सुदिव्य सोनू, गांडेय के निवर्तमान विधायक डॉ. सरफराज अहमद समेत अन्य मंत्री भी शामिल होंगे। इधर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के मंगलवार को गिरिडीह आगमन को लेकर जहां एक ओर जिला प्रशासन द्वारा गिरिडीह स्टेडियम में जोर-शोर से तैयारी कराई जा रही है। वहीं सोमवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए क्राइम मीटिंग की। इस दौरान बैठक में एसडीपीओ सुमित प्रसाद, धनंजय राम, डीएसपी क़ौशर अली, साजिद जफर सहित कई अधिकारी शामिल हुए।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments