“पत्रकारों को पूर्व की भांति मिलते रहेगा सहयोग”: रोहित कुमार
“हजारीबाग में पत्रकारों के सहयोग व स्नेह को कभी भुला नहीं सकता”: पंचानन उरांव
“सूचनाओं के आदान-प्रदान के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने की नए डीपीआरओ से अपेक्षा”: उमेश प्रताप
हजारीबाग – प्रेस क्लब हजारीबाग ने नई परंपरा की शुरूआत करते हुए मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों का स्वागत व सम्मान झील रोड स्थित कार्यालय कैंपस में समारोह आयोजित कर किया। समारोह में दोनों डीपीआरओ और वरिष्ठ पत्रकार अभिजीत सेन को बुके और शाॅल भेंट कर स्वागत व सम्मानित किया गया। मौके पर हजारीबाग में पदस्थापित होने वाले डीपीआरओ रोहित कुमार और वर्तमान जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव का भव्य स्वागत व सम्मान किया गया। इस अवसर पर डीपीआरओ रोहित कुमार ने कहा कि पूर्व की भांति खबरों में पत्रकारों को विभागीय सहयोग मिलते रहेगा। प्रशासनिक कार्यक्रमों की हर गतिविधियों को पारदर्षी तरीके से समय पर पत्रकार कवरेज कर पाएंगे। पत्रकारों से भी वह सहयोग की उम्मीद रखते हैं।
वर्तमान डीपीआरओ पंचानन उरांव ने कहा कि यह बहुत ही भावुक क्षण है। पिछले चार वर्षों से हजारीबाग के पत्रकारों का असीम स्नेह व सहयोग मिला। इसे वह कभी भूल नहीं पाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी परंपरा कहीं नहीं देखी कि सूचना जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों का इस तरह से भव्य स्वागत व सम्मान प्रेस क्लब की ओर से किया गया।
प्रेस क्लब हजारीबाग के अध्यक्ष उमेश प्रताप ने कहा कि सूचनाओं के आदान-प्रदान के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने की नए डीपीआरओ से अपेक्षा है। प्रशासन और जनता के बीच की कड़ी पत्रकार होते हैं। उन्होंने डीपीआरओ पंचानन उरांव, एडीपीआरओ परिमल कुमार समेत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की पूरी टीम के कार्यों को सराहा। साथ ही समाहरणालय में पत्रकारों कों अखबारों के अध्ययन के लिए पुस्तकालय की व्यवस्था करने समेत कई आवश्यक सुझाव दिए।
कार्यक्रम को प्रेस क्लब के सचिव मिथिलेश मिश्र, उपाध्यक्ष उमेश राणा, वरिष्ठ पत्रकार अभिजीत सेन, डा. प्रसन्न मिश्र, कोषाध्यक्ष अमरनाथ पाठक, सूचना अधिकार मंच के गणेश कुमार सीटू, सामाजिक कार्यकर्ता बटेश्वर प्रसाद मेहता आदि ने संबोधित किया। मंच संचालन कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने किया। मौके पर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष अभय सिंह, संयुक्त सचिव नवीन कुमार सिन्हा, कार्यकारिणी सदस्य बबलू कुमार, शमीम अहमद, प्रमोद खंडेलवाल, निरंजन कुमार, दिलीप वर्मा, जमालुद्दीन, मो. आरिफ, अनवर फिदवी, वरिष्ठ पत्रकार डा. जफरूल्लाह सादिक, अविनाश अंजन, उमेश कुमार, प्रशांत शर्मा, रितेश खंडेलवाल, मंटु कुमार पांडेय, प्रमोद राणा, एजाज आलम, प्रेस क्लब इचाक के अध्यक्ष अनिल राणा, सचिव गणेश कुमार, रामशरण शर्मा, श्यामदेव मेहता, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज गुप्ता, संस्कृतिकर्मी हंसराज लोहरा, तरंग ग्रुप के निदेशक अमित कुमार गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित थे।
News – Vijay Chaudhary.