24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeNationalआम चुनाव की घोषणा 15 मार्च तक होने की संभावना, 2019 में...

आम चुनाव की घोषणा 15 मार्च तक होने की संभावना, 2019 में 10 मार्च को हुई थी घोषणा

नई दिल्ली : चुनाव आयोग आज से करीब 25 दिन बाद किसी भी समय आम चुनाव की घोषणा कर सकता है. 2019 में 10 मार्च को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हुई थी। इस बार 15 मार्च को घोषणा होने की प्रबल संभावना है. इस वक्त चुनाव आयोग विभिन्न राज्यों का दौरा कर स्थानीय अधिकारियों व राजनीतिक दलों के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा कर रहा है। जानकार सूत्रों का कहना है कि आयोग का 12 व 13 मार्च को जम्मू-कश्मीर का दौरा करने का कार्यक्रम है। इसके दो-तीन बाद ही चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है. सूत्र बताते हैं कि पहले चरण का मतदान इसके बाद ही तय किया जाएगा ताकि स्कूलों में मतदान केंद्रों की व्यवस्था प्रभावित नहीं हो। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मार्च चुनाव कराने की घोषणा की है। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 10 अप्रैल को खत्म होंगी। इसलिए पहले चरण का मतदान इसके बाद ही होने की संभावना जतायी गई है.

 

 

 

 

 

 

जम्मू-कश्मीर में लोस चुनाव के साथ ही विस चुनाव कराने की संंभावना 

सूत्र बताते हैं कि जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव कराने की भी चर्चा है. चुनाव आयोग 12-13 मार्च को जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले 8-9 मार्च को दिल्ली में गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ राज्य में सुरक्षा की स्थिति पर चर्चा कर सकता है। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 370 हटाने को वैध करार देने के अपने फैसले में निर्देश दिए थे कि राज्य में 30 सितंबर तक विधानसभा चुनाव करवाए जाएं। तीन सदस्यीय केंद्रीय चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त अनूप चंद पाण्डेय का कार्यकाल समाप्त होने से फिलहाल आयुक्त का एक पद खाली है। आयोग में अभी मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार व आयुक्त अरुण गोयल ही कार्यरत हैं। सूत्रों के अनुसार चुनाव आयुक्त का पद भरने की प्रक्रिया चल रही है. मार्च के पहले हफ्ते में आयुक्त का पद भर लिया जाएगा.

 

 

 

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments