17.1 C
Ranchi
Friday, November 22, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaअज्ञात हत्यारे द्वारा पत्थर से कूच कूचकर , एक व्यक्ति की ...

अज्ञात हत्यारे द्वारा पत्थर से कूच कूचकर , एक व्यक्ति की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई हैं , पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया हैं , अज्ञात हत्यारे के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज

गुमला – गुमला जिला मुख्यालय से लगभग 10 – 15 किलोमीटर दूर, गुमला सदर थाना क्षेत्र स्थित गढ़सारू ग्राम में एक व्यक्ति की पत्थर से कूच कूच कर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई है, बताया जाता हैं की उक्त व्यक्ति अपने फूआ ( पिता के बहन ) के घर मेहमानी गया हुआ था , इसी क्रम में किसी अज्ञात हत्यारे ने रहस्यमय ढंग से उक्त व्यक्ति की पत्थर से कूच कूचकर उसकी निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी और किसी को कुछ भी अता-पता नहीं चला सका है, यह प्रश्न चिन्ह लगा रहा है , बाद में उक्त घटना की जानकारी गुमला सदर थाना पुलिस को दी गई, उक्त घटना की जानकारी मिलते ही गुमला सदर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें उक्त घटनास्थल पर एस . आई . विवेक कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर छानबीन शुरू करते हुए,

 

 

 

 

 

 

उक्त शव को अपने कब्जे में लेकर उक्त शव को पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया गया , जहां पोस्टमार्टम के बाद उक्त शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया हैं, उक्त घटना के संबंध में मृतक के परिजन दिलीप उरांव और सुशील उरांव ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया की , गुमला सदर थाना स्थित गढ़सारू ग्राम में 30 वर्षीय दीपक उरांव को अज्ञात हमलावरों ने पत्थर से कूच कूचकर और डंडे लाठी से पीट पीटकर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई हैं , मृतक दीपक उरांव रायडीह थाना स्थित परसा ग्राम का रहने वाला है और वह मंगलवार को अपने फूआ ( पिता की बहन) के घर गढ़सारू ग्राम में मेहमानी और घूमने के उद्देश्य आए हुए था इसी क्रम में उसकी निर्मम हत्या पत्थर से कूच कूचकर कर दी गई है,

 

 

 

 

 

अब तक यह पता नहीं चल सका है की , मृतक दीपक उरांव की हत्या किसने की और क्यों की और उक्त हत्या करने के पीछे और उक्त हत्याकांड को अंजाम देने के पीछे उक्त हथियारों का मुख्य उद्देश्य क्या था ,,,?? फिलहाल गुमला सदर थाना पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मामला दर्ज कर, पुलिस छानबीन में जुट गई है , उक्त सूचना मिलते ही बुधवार को गुमला सदर थाना के एस . आई. विवेक कुमार अपने दल बल के साथ उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू करते हुए उक्त शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में भेजवाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया हैं

न्यूज  – गनपतलाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments