कोडरमा – सरकार की महत्वकांक्षी योजनान्तर्गत संचालित मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना (MMSOAPS) सम्यक विचारोपरांत राज्य की महिलाओं, अनुसूचित जनताति (SI) तथा अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के 50-60 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्तियों का मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ झारखण्डवासी को दिये जाने का निर्णय लिया गया है। तद् आलोक में उप विकास आयुक्त, कोडरमा के आदेशानुसार दिनांक 20.02.2024 से 22.02.2024 समय (10:30 से 4:00) तक वार्डवार शिविर का आयोजन झुमरी तिलैया, नगर परिषद् एवं नगर पंचायत, कोडरमा में करने का निर्देश दिया गया है उक्त निर्देश के आलोक में संबंधित कर्मियो को वार्डवार प्रतिनियुक्त किया जाता है जो निम्नवत है:-
News – Praveen Kumar.