26.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaअनुमण्डल पदाधिकारी राजीव नीरज के द्वारा ओलमुंडा के डोंगा बालुधाट पर चलाया...

अनुमण्डल पदाधिकारी राजीव नीरज के द्वारा ओलमुंडा के डोंगा बालुधाट पर चलाया गया छापेमारी का अभियान

डम्प बालु किए गए जब्त, संबंधित व्यक्तियों पर कार्रवाई के निर्देश

गुमला – अनुमण्डल पदाधिकारी राजीव नीरज के द्वारा दिनांक 20 फरवरी को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में सिसई प्रखंड के ओलमुण्डा के असरो कोयल नदी के डोंगा बालुघाट पर छापेमारी को अंजाम दिया गया। यह छापेमारी रात्रि लगभग 9.00-9.30 बजे के बीच की गई।

 

 

 

 

 

छापेमारी के समय अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, गुमला / प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी, गुमला /अंचलाधिकारी, सिसई एवं थाना प्रभारी, सिसई उपस्थित थे।
कार्रवाई के दौरान बालु डोंगाघाट स्थल पर भारी मात्रा में अवैध रूप से बालु डम्प किया हुआ पाया गया।

 

 

 

 

 

उक्त के आलोक में बालु डोंगाघाट स्थल पर भारी मात्रा में डम्प किये हुए बालु को जप्त कर सभी संबंधित व्यक्यिों पर कार्रवाई करने का निर्देश प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी, गुमला को दी गई।

News – Ganpatlal Chaurasiya.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments