27.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaमुख्यमंत्री सर्वजन वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत लगाए जाने वाले पंचायत स्तरीय...

मुख्यमंत्री सर्वजन वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत लगाए जाने वाले पंचायत स्तरीय शिविर के दूसरे दिन भी सैंकड़ों की संख्या में आवेदकों की देखने को मिली भीड़

गुमला – आज मुख्यमंत्री सर्व जन पेंशन योजना के तहत जिले में 20 फरवरी से 22 फरवरी तक लगाए जाने वाले शिविर के दूसरे दिन भी प्रखंड के सभी पंचायत भवनों में सर्वजन पेंशन योजना का विशेष शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 50 वर्ष की आयु पूरा कर चुकी सभी वर्ग की महिलाएं तथा 50 वर्ष की आयु पूरा कर चुके एसटी/एससी वर्ग के बड़ी संख्या में पुरुषों ने आवेदन किया गया। 20 एवं 21 फरवरी को लगाए गए शिविरों में अब तक लगभग 11000 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

 

 

 

 

 

 

जिला सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक ललन कुमार रजक ने कहा कि योग्य लाभुक सर्वजन पेंशन योजना का लाभ जरूर लें।सरकार के निर्देश पर सभी पंचायत भवनों में यह विशेष शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह शिविर 20 फरवरी से 22 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद भी छूटे हुए योग्य लोग संबंधित पंचायत भवन में आवेदन जमा कर सकेंगे। कहा कि सरकार की यह योजना गरीब एवं आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के हित में है।

News – Ganpatlala Chaurasiya.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments