खलारी/डकरा – खलारी प्रखंड कार्यालय से महज कुछ मीटर की दूरी पर रेलवे स्टेशन रोड पर यामाहा शोरूम के बगल में एक हरे भरे वृक्ष को वनविभाग के अनुमति के बिना काट दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक उक्त स्थान पर निर्माण की तैयारी की जा रही है, जिसे लेकर हरे भरे वृक्ष को काट दिया गया है। लोगों का कहना है कि एक तरफ बढ़ते प्रदूषण के प्रभाव से छुटकारा पाने के लिए सरकार वृक्ष लगाने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं वहीं खलारी में अपने निजी स्वार्थ के लिए बिना अनुमति के एक हरे भरे वृक्ष को काट देना कानूनी दृष्टि से ही नहीं पर्यावरण के लिए भी गलत है।
जबकि क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के प्रभाव को कम करने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की जरूरत है और ऐसी परिस्थिति में बिना वन-विभाग के अनुमति लिये हरे वृक्ष को काटना ठीक नहीं है। इधर वनपाल मुकेश मुंडा से मामले को लेकर फोन पर बात करने पर उनके द्वारा गोलमटोल बात करते हुए उनके ट्रेनिंग में होने की बात कही गई । उन्होंने अपनी जगह पदभार में किसी और के होने की बात कही । पदभार में स्फाक नामक व्यक्ति के बारे में बताने पर स्फाक का नम्बर मांगने पर फोन नम्बर नहीं होने की बात कही गई।
News – Kumar Prakash.