विनोबा भावे विश्वविद्यालय कला एवं संस्कृति दल ने बेरहामपुर विश्वविद्यालय, उड़ीसा मैं 16 से 20 फरवरी 2024, को आयोजित 37 वे अंतर विश्वविद्यालय पूर्वी क्षेत्र युवा महोत्सव में जबरदस्त प्रस्तुति देकर ढेर सारे पुरस्कार जीते हैं । गुरुवार को हजारीबाग लौटने पर विश्वविद्यालय के कुलपति श्रीमती सुमन कैथरीन किसपोट्टा ने विजेता दल का स्वागत किया।
विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति के कक्ष में पूरे विजेता दल का समारोह पूर्वक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वित्त परामर्शी श्री सुनील कुमार सिंह, छात्र कल्याण संकायअध्यक्ष सह कुलआनुशासक प्रोफेसर मिथिलेश कुमार सिंह, सीसीडीसी डॉ केके गुप्ता, कुलसचिव डॉ मोहम्मद मोख्तार आलम, वित्त पदाधिकारी प्रोफेसर सुरेंद्र कुशवाहा, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुनील कुमार दुबे, डॉ चंद्रशेखर सिंह, सहायक कुलसचिव कुमार विकास आदि लोग उपस्थित थे।
विश्वविद्यालय दल के दोनों प्रबंधक डॉ जॉनी रूफीना तिर्की एवं डॉ अर्चना धन ने एक-एक करके विजेता दल के सभी प्रतिभागियों को कुलपति एवं अन्य अधिकारियों से परिचित कराया। तालियों के गर्गाराहाट के बीच जीते गए ट्रॉफीयों को कुलपति एवं उपस्थित सबों के समक्ष प्रदर्शित किया गया। विश्वविद्यालय कि ओर से कुलपति ने विजेता दल के सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका उत्साह बढ़ाया।
विनोबा भावे विश्वविद्यालय दल को नृत्य में द्वितीय स्थान, वाद-विवाद में द्वितीय स्थान, स्किट में तृतीय स्थान, मुख अभिनय में द्वितीय स्थान, कोलाज में द्वितीय स्थान, रंगोली में द्वितीय स्थान, मेहंदी में तृतीय स्थान तथा इंस्टॉलेशन में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। ओवरऑल चैंपियनशिप में विनोबा भावे विश्वविद्यालय को चतुर्थ रनर अप का स्थान प्राप्त हुआ।
इस प्रकार साहित्यिक विधा में ओवरऑल द्वितीय रनर अप, नाटक विधा में ओवरऑल द्वितीय रनर अप, फाइन आर्ट्स में प्रथम रनर अप एवं लोक नृत्य में प्रथम रनर अप का स्थान जीता।
डॉ जॉन रूफीना तिर्की ने बताया की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित प्रतिभागी अब 28 मार्च से 2 अप्रैल 2024 तक पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे। यहां वह विनोबा भावे विश्वविद्यालय के साथ-साथ पूरे पूर्वी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।
News – Vijay Chaudhary.