गुमला – आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए , गुमला पुलिस कप्तान हरविंदर सिंह और अभियान एसपी मनीष कुमार ने चैनपुर अनुमंडल क्षेत्र एवं पालकोट थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के विशेष संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
भौगोलिक दृष्टि से भी बीहड़ जंगलों, पहाड़ों, नदी नालों ,आदि रास्तों से भी रूबरू हुए और उक्त क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों एवं उक्त क्षेत्रों में चल रहे विभिन्न विकास कार्यस्थलों का औचक निरीक्षण किया गया।
आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुयें, उक्त निरीक्षण के क्रम में एसडीपीओ बसिया, थाना प्रभारी कुरूमगढ़, थाना प्रभारी पालकोट एवं शसस्त्र बल सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित थे। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2024 की तिथि नजदीक आती जा रही हैं , वैसे-वैसे गुमला जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न आकार-प्रकार की गतिविधियां तेज होती जा रही है। ऐसे में जिला प्रशासन के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं पुलिस प्रशासन के गुमला पुलिस कप्तान हरविंदर सिंह की जवाब देही भी बढ़ती जा रही है।
दोनों पदाधिकारीयों का मुख्य उद्देश्य जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाना है। विशेष कर मध्य प्रदेश – छत्तीसगढ़, उड़ीसा आदि से लगें झारखंड बॉर्डरों को , जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन दोनों विशेष संवेदनशील क्षेत्र समझते हुए इनपर नजर रखना अति आवश्यक कर दी गई है। विशेष चौकशी व्रत्ने की हिदायत देते हुए , 24 घंटे अलर्ट रहकर उक्त क्षेत्रों और बॉर्डर वाले क्षेत्रों से गुजरने वाली समस्त छोटे बड़े वाहनों की जांच तेज करने की तैयारी की गई है। उक्त क्षेत्रों में गिद्ध दृष्टि रखते हुए, माओवादी , उग्रवादी , तस्कर , गो तस्कर , अपराधकर्मियों और न्यायालय से बेल में छूटे कुख्यात अपराधकर्मियों , एवं वारंटियों और तथाकथित नेताओं आदि के गतिविधियों पर भी विशेष नजर रखने की हिदायत दी है। ताकि हर पल की गतिविधियों से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अवगत होते रहे और त्वरित कार्रवाई करने में विलंब नहीं हो सके ।
News – गनपत लाल चौरसिया