31.1 C
Ranchi
Friday, April 11, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariखलारी प्रखंड के पंचायत सहजकर्ता दल को दिया गया प्रशिक्षण

खलारी प्रखंड के पंचायत सहजकर्ता दल को दिया गया प्रशिक्षण

खलारी – प्रखंड कार्यालय खलारी परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन में गुरुवार को बैच दो के पंचायत( बुकबुका , खलारी, हुटाप, लपरा , तुमांग, मायापुर,विश्रामपुर) जीपीडीपी 2024-25 निर्माण के अंतर्गत ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल (जीपीएफटी) के दूसरा बैच का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुरुवात किया गया। ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का प्रशिक्षण 22 फरवरी से 26 फरवरी तक चलेगा। ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल में प्रति पंचायत से पंचायत सचिव ,रोजगार सेवक, 2 वार्ड सदस्य , आंगनबाड़ी सेविका , जल सहिया, स्वस्थ सहिया जेएसएलपीएस की सक्रिय दीदी, प्रतिभागी के रूप में उपस्थित हुए।

 

 

 

 

 

 

 

ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का प्रशिक्षण से संबंधित सामाजिक मानचित्र एवं संसाधन मानचित्र से संबंधित जानकारियां दी गई साथ ही साथ जीपीडीपी तैयार करने से पूर्व पंचायत के कार्यो की जानकारी भी दी गई। उनसे संबंधित जो भी योजना लेना है एवं योजना का क्रियान्वयन किस मद से करना है उस से संबंधित प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। ग्राम सभा करने से पहले पंचायतों में बाल सभा और महिल सभा का आयोजन करते हुए उनसे संबंधित योजनाओं को लेना और उसके बाद जीपीडीपी में योजनाओं का एंट्री करना – इन सब के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया।

 

 

 

 

 

 

इस कार्यक्रम में प्रखंड समन्वयक असित कुमार , पंचायती राज के मास्टर ट्रेनर पंकज कुमार ठाकुर, शाख फाउंडेशन के रिसोर्स पर्सन के रूप में विवेक कुमार रजक ने प्रशिक्षण में साथ दिया।

News – Kumar Prakash.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments