सीएस ने दिया आश्वस्त, कहा जल्द ऑक्सीजन प्लांट होगा सुचारू
हजारीबाग – हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में पीएम केयर फंड से अधिस्ठापित दो पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के महीनों से बंद रहने की समस्या को लेकर शुक्रवार को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने हजारीबाग के सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह से मिले। रंजन चौधरी ने सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह से मिलकर इस गंभीर और ज्वलंत मामले पर संज्ञान लेते हुए इसे जरूरतमंद मरीजों के हित में यथाशीघ्र सुचारू कराने की मांग की। सिविल सर्जन डॉ. . सरयू प्रसाद सिंह ने रंजन चौधरी को आश्वस्त किया की पीएसए प्लांट के सप्लाईयर से बात हुई है जल्द ही इसे सुचारू कर लिया जाएगा ।
विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने बताया की ऑक्सीजन प्लांट से शुद्ध मेडिकल ऑक्सीजन बेड टू बेड मिलता है। लेकिन इसके बंद होने से इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन जंबो सिलेंडर के माध्यम से आपूर्ति हो रही है। ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई होने से कई प्रकार के जरूरतमंद मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी ।
News – Vijay Chaudhary.