गुमला – नव पदस्थापित जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार शील ने दिया जिले में अपना योगदान दिया । उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के कार्यालय कक्ष में निवर्तमान जिला शिक्षा अधीक्षक मो. वसीम अहमद एवं नव पदस्थापित जिला शिक्षा अधीक्षक ने अभय कुमार आवश्यक दस्तावेजों में हस्ताक्षर करते हुए योगदान सौंपने एवं ग्रहण करने की प्रक्रिया को पूर्ण की गई।
ज्ञातव्य हो कि मो. वसीम अहमद को जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची के पद पर स्थानांतरित किया गया है । आज 23 मार्च 2024 को झारखण्ड शिक्षा परियोजना के कार्यालय में पुराने पदाधिकारी के सम्मान में विदाई तथा नए पदाधिकारी के स्वागत में शॉल एवं बुके के साथ सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी तथा क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी सहित जिले के बीईओ, बीपीओ, अभियंता, लेखपाल, सहित जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के कर्मी शामिल हुए ।
News – गनपत लाल चौरसिया