23.1 C
Ranchi
Tuesday, September 17, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariखलारी प्रखंड में अबुआ आवास योजना में अवैध वसूली और अनियमितताओं के...

खलारी प्रखंड में अबुआ आवास योजना में अवैध वसूली और अनियमितताओं के मामले आने लगे हैं सामने

मैकलुस्कीगंज अबुआ आवास योजना में अवैध वसूली और अनियमितताओं के मामले में बड़ी कार्यवाही की खबर देखते हुए अब खलारी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से भी अनियमितता एवं अवैध वसूली के शिकायतें सुनने को मिल रही हैं। बताया जा रहा है कि खलारी प्रखंड में भी अपने पहचान व सम्पर्क वाले लाभुकों को विशेष मदद पहुंचाते हुए अबुआ आवास योजना का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया है जिसकी जाँच कर उचित लाभुकों को योजना का लाभ दिलाने एवं दोसी व्यक्तियों पर कार्यवाही की माँग की गई है।

लपरा एवं नवाडीह के ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर एक मेट के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया है कि उसके द्वारा ग्रामीणों से एक हजार से 15 सौ रुपये तक लेकर अबुआ आवास दिलाने के लिए लिस्ट में नाम चढ़ाने का काम किया गया है। लिस्ट में कई ऐसे लोग हैं जिनका पहले से पक्का मकान है। उक्त मेट को एक ब्लॉक कर्मी का नजदीकी और रिश्तेदार तक बताया गया है। ज्ञात हो कि प्रखंड के हुटाप पंचायत में निरीक्षण में बीडीओ सन्तोष कुमार ने पाया कि ऐसे कई लोगों का नाम लिस्ट में है जिनका पक्का का मकान पहले से है।

News – Kumar Prakash.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments