मोहम्मद आरिफ खान कादरी रब्बानी अध्यक्ष, मोहम्मद नसीम खान सेक्रेटरी चुने गए।
नवनिर्वाचित सदर मोहम्मद आरिफ खान ने कहा कि हमारे पिता मरहूम मोहम्मद इब्राहिम खान कादरी रब्बानी ने जो कार्य अधूरा छोड़ा है, मैं कोशिश करूंगा कि डुमरी प्रखंड के तमाम छोटे बड़े अंजुमन इस्लामिया के सदस्यों से संपर्क बनाकर समाज हित में कार्य पुर्ण रूप से संपन्न हो। यह चुनाव जनाब हाफिज मोहम्मद रफीक अजहरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। संचालन डुमरी मस्जिद फैजान ए रजा के इमाम कारी शकील अहमद रिजवी ने की कल रात्रि स्थानीय डुमरी मस्जिद फैजान ए रजा के प्रांगण में डुमरी व चैनपुर प्रखंड के ग्रामीण अंजुमन इस्लामिया के पदाधिकारी कि मौजूदगी में यह चुनाव संपन्न हुआ।
इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति हुई ,तथा सर्वसम्मति से मरहूम मोहम्मद इब्राहिम रब्बानी कादरी के पुत्र मोहम्मद आरिफ खान कादरी को अध्यक्ष के तौर पर, मोहम्मद नसीम खान को सेक्रेटरी के लिए, उपाध्यक्ष में मोहम्मद जहूर खान, कोषाध्यक्ष मोहम्मद नौशाद खान उर्फ गुड्डू , सह सचिव मोहम्मद अलीमुद्दीन अंसारी एवं मोहम्मद साजिद खान कादरी रब्बानी को चुना गया। साथ ही 15 कार्यकारिणी सदस्य भी चुनें गए।
मोहम्मद मुजीब अंसारी ,शेख नजरुल हक, मोहम्मद करीम खान, मोहम्मद अमन रजा, मोहम्मद तौहीद आलम, मोहम्मद आसिक खान कादरी, मोहम्मद आफताब खान मोहम्मद शाकिर खान, मोहम्मद नजरुल अंसारी ,मोहम्मद असलम खान ,मोहम्मद जलालुद्दीन अंसारी, मोहम्मद शमीम अंसारी, मोहम्मद जाकिर खान ,मोहम्मद इमरान खान कादरी एवं मोहम्मद मुबारक अंसारी चुनें गए 15 कार्यकारिणी सदस्य हैं।
इस मौके पर चैनपुर अंजुमन इस्लामिया के सदर मोहम्मद शकील खान, मोहम्मद जावेद खान कादरी रब्बानी हाफिज व कारी रफीक अजहरी सफायत खान शहजाद खान मोहम्मद कादिर खान, मोहम्मद बारिक खान मोहम्मद इश्तियाक खान ,मोहम्मद एजाजुल खान, मोहम्मद शाहबाज खान, मोहम्मद अख्तर खान तथा मोहम्मद शाहिद खान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
News – गनपत लाल चौरसिया