31.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKodermaकोडरमा/पत्रकार संतोष मिश्रा के निधन पर झुमरीतिलैया में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

कोडरमा/पत्रकार संतोष मिश्रा के निधन पर झुमरीतिलैया में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित पत्रकार,सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता

झुमरीतिलैया – रविवार को झुमरीतिलैया स्थित साहू भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर वरीय पत्रकार संतोष कुमार मिश्रा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। सभा मे उपस्थित लोगों ने उनकी आत्मा की शांति और परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की और दो मिनट का मौन रखा। श्रद्धांजलि सभा में प्रस्ताव लिया गया कि स्वर्गीय संतोष कुमार मिश्रा के परिजनों को आर्थिक सहयोग किया जाए। सभा की अध्यक्षता वरीय पत्रकार और अधिवक्ता जगदीश सलूजा ने किया जबकि संचालन पत्रकार आलोक कुमार सिन्हा और संदीप मुखर्जी ने संयुक्त रूप से किया।

इस दौरान विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने स्व संतोष कुमार मिश्रा के साथ उनके संस्मरण को साझा किया और कहा कि वह सुलझे हुए और विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे। उनका असामयिक निधन सामाजिक और व्यक्तिगत रूप से बड़ी क्षति है। इस श्रद्धांजलि सभा में पत्रकार संजीव समीर,कुमार रमेशम,अरविंद चौधरी,सत्येंद्र कुमार गौतम,राहुल सिंह,प्रेम भारती,अमर उपस्थित थें।

News – Praveen Kumar.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments