22.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगुमला में चौकीदारों को वेतन न देने की बात पर जांच, 7...

गुमला में चौकीदारों को वेतन न देने की बात पर जांच, 7 करोड़ से अधिक की मांग की गई

गुमला – कुछ दिनों पूर्व 17 फरवरी को एक अखबार में आए खबर में जिले के विभिन्न अंचलों में कार्यरत चौकीदारों को 9 माह से वेतन भुगतान नहीं किए जाने से संबंधित जानकारी छपी थी। उसमें जानकारी थी कि अंचलों में चौकीदारों के वेतन भुगतान हेतु आवंटन राशि अप्राप्त है। उक्त खबर के मिलने के पश्चात उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार खबर में दी गई जानकारी की जांच की गई।

जांचुप्रांत जिला सामान्य शाखा द्वारा जारी किए गए पत्र के आलोक में दिनांक 16 मई 2023 को 5,90,50,000 एवं दिनांक 17 अक्टूबर 2023 को ही जिले के विभिन्न अंचलों में (5,90,50,000) रुपए की राशि उप वांटित कर दी गई थी। इसके साथ ही दिनांक 10 फरवरी 2024 को उपायुक्त के द्वारा सरकार के अपर सचिव, गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड रांची को वित्तीय वर्ष 2023 -24 में व्यय हेतु 7,10,01,881 रुपए की आवंटन राशि की भी मांग की गई है।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments