31.1 C
Ranchi
Monday, May 19, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghसिर्फ़ और सिर्फ़ जुमलेबाजी, दिशाहीन एवं आधारहीन बजट, ठगा महसूस कर रहें...

सिर्फ़ और सिर्फ़ जुमलेबाजी, दिशाहीन एवं आधारहीन बजट, ठगा महसूस कर रहें हैं बेरोजगार युवा – रंजन चौधरी

झारखंड सरकार के अंतरिम बजट से झारखंडवासियों को काफी आशाएं थी लेकिन मंगलवार को झारखंड के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने लगातार पांचवीं बार झारखंड विधानसभा में बजट पेश किया। झारखंड सरकार के द्वारा पेश किए गए साल 2024-25 के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने बताया की बजट दिशाहीन एवं आधारहीन है जिसमें सिर्फ़ और सिर्फ़ जुमलेबाजी करके झारखंडियों को ठगा गया है। रंजन चौधरी ने बताया कि चुनाव के पूर्व झारखंड की गठबंधन की सरकार ने जो वादे राज्य के बेरोजगार युवाओं से किए थे, दिशा में पहल नहीं करके युवाओं को ठगा गया है।

रघुवर दास में चल रही किसान हित की योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशिर्वाद योजना और महिलाओं के हित की योजना, एक रुपए में 50 लाख तक की संपत्ति की रजिस्ट्री जैसी महत्ती योजनाओं को बंद करके इस सरकार ने साबित कर दिया कि इन्हें किसानों और महिलाओं के विकास से मतलब नहीं है। रंजन चौधरी ने बताया कि वर्तमान सरकार भी हेमंत सरकार की तरह बजट में लोकलुभावन घोषणाएं करके झारखंडियों को ठग रही है।

News – Vijay Chaudhary.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments