गुमला – आरटीआई कार्यकर्ता आनंद किशोर पडा ने गुमला उपायुक्त को एक शिकायत पत्र सौंपा है। शिकायत पत्र में इन्होंने लिखा है कि गुमला कचहरी परिसर के मुद्रांक विक्रेताओं ( स्टांप वेंडर) के बैठने हेतु वर्ष 2016 में तत्कालीन गुमला विधायक शिवशंकर उरांव के द्वारा विधायक मद से निःशुल्क शेड निर्माण के लिए दस लाख रुपया का फंड दिया गया था तथा शेड का निर्माण प्रारंभ कराया गया। लेकिन राशि कम पड़ जाने की वजह से कार्य पेंडिंग था। जिसपर विधायक के द्वारा पुनः पांच लाख रुपया अतिरिक्त राशि की स्वीकृति दी गई। लेकिन विभागीय ढीलासिली रवैया से फंड को वापस कर दिया गया और निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया था।
इधर पिछले वर्ष में लघु सिंचाई प्रमंडल, गुमला से पांच लाख रुपए के स्थान पर बाइस लाख चार हजार आठ सौ रुपया की निविदा निकालते हुए इसे पूरा कराया गया। इससे वेंडरों पर मासिक किराया बढ़ेगा और निविदा में इतनी राशि कैसे खर्च किया गया , इस पर श्री पंडा ने उचित कारवाई करने की मांग उपायुक्त से की है।
News – गनपत लाल चौरसिया