24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghझारखंड के मुख्यमंत्री से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल

झारखंड के मुख्यमंत्री से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल

दो अलग-अलग ज्ञापन दिए गए

विनोबा भावे विश्वविद्यालय के शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन से आज देर शाम को भेंट की। प्रतिनिधि मंडल में स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के सचिव डॉ विनोद रंजन, उपाध्यक्ष डॉ सुबोध सिंह शिवगीत, विभावि के पूर्व अभिषद सदस्य डॉ जयप्रकाश रविदास, विभावि के वित्त समिति सदस्य डॉ राजू राम एवं संत कोलंबा महाविद्यालय शिक्षक संघ के सचिव डॉ भुनेश्वर मेहता शामिल थें।

झारखंड विधानसभा में अवस्थित मुख्यमंत्री के कार्यालय में बातचीत के दौरान शिक्षकों ने पुरानी पेंशन योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना एवं पदोन्नति से संबंधित परेशानियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। शिक्षकों ने उनके समाधान के बिंदु भी सुझाए। लगभग 15 मिनट तक चली बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने तीनों बिंदुओं को विस्तार से समझा। मुख्यमंत्री ने विषय को गंभीरता से लेते हुए तत्काल दोनों स्मारपत्र को संबंधित विभागों को भेजते हुए त्वरित करवाई के लिए आदेश दिया।

शिक्षकों को मुख्यमंत्री से मिलवाने में एवं शिक्षकों की बात को प्रमुखता से मुख्यमंत्री के समक्ष रखवाने में झारखंड सरकार मे माननीय मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता एवं माननीय विधायक श्री उमाशंकर अकेला ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतिनिधिमंडल ने सबको धन्यवाद दिया।

News – Vijay Chaudhary

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments