22.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaजिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं झारखंड आवासीय बालिका विद्यालयों में...

जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं झारखंड आवासीय बालिका विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में योग्य बालिकाओं के नामांकन की प्रक्रिया आरंभ

गुमला उपायुक्त गुमला श कर्ण सत्यार्थी के निदेश पर वास्तविक रूप से, जरूरतमंद छात्राओं तक निःशुल्क आवासीय शिक्षा की पहुँच के उद्देश्य से गुमला जिला में 10 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं 02 झारखंड आवासीय बालिका विद्यालयों में, शैक्षणिक सत्र 2024-25 में योग्य बालिकाओं के नामांकन की प्रक्रिया आरंभ है। विद्यालयों द्वारा जागरूकता अभियान चलाते हुए सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर नामांकन का फार्म संबंधित विद्यालय के पोषक क्षेत्र में जाकर भरवाया जा रहा है।

इस विद्यालय में अनाथ/एकल अभिभावक (मातृविहीन/पितृविहीन)/आदिम जनजाति समूह की बालिकाओं/नक्सल प्रभावित क्षेत्र/मानव तस्करी से प्रभावित सहित वैसी बालिकाओं का नामांकन लिया जायेगा जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय एवं वैसे परिवार की बालिका होंगी। जो गरीबी रेखा से नीचे हैं। इसके साथ ही इन विद्यालयों में सुदूरवर्ती विद्यालय से बाहर रहने वाली छीजित बालिकाओं एवं जरूरतमंद बालिकाओं का नामांकन किया जाना है। सभी इच्छुक माता-पिता/अभिभावक अपने प्रखंड स्थित कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय अथवा झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन हेतु फार्म विद्यालय के वार्डेन से प्राप्त करते हुए निर्धारित तिथि तक संबंधित विद्यालय में जमा करा सकते हैं।

जिला शिक्षा अधीक्षक-सह-जिला शिक्षा पदाधिकारी, गुमला अभय कुमार शील द्वारा बताया गया कि गुमला जिला में इस वर्ष कुल 1040 सीटों पर नामांकन लिया जाना है। जिसमें कक्षा 6 में 825, कक्षा 7 में 57, कक्षा 8 में 55 एवं कक्षा 9 में 103 छात्राओं का नामांकन हेतु सीट रिक्त है। नामांकन के लिए दिनांक 15 मार्च 2024 तक आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। दिनांक 16 मार्च से दिनांक 20 मार्च 2024 तक प्राप्त आवेदन की स्क्रुटनी कर 22 मार्च 2024 को प्रथम सूची का प्रकाशन कर दावा / आपत्ति प्राप्त करते हुए 31 मार्च 2024 तक उनका निराकरण कराया जायेगा। अप्रैल 2024 के प्रथम सप्ताह में प्रखंड स्तरीय नामांकन समिति की बैठक कर नामांकन हेतु अनुमोदित सूची जिला कार्यालय को उपलब्ध करायी जायेगी।

प्रखंडों में अवस्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय/झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय द्वारा नामांकन हेतु विभिन्न माध्यमों से जनसम्पर्क एवं प्रचार-प्रसार सहित माता समिति तथा अभिभावकों की बैठक आयोजित कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इन विद्यालयों में कक्षा छह से 12 तक निःशुल्क आवासीय व्यवस्था सहित भोजन, छात्रवृत्ति एवं सभी आवश्यक सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है तथा विभिन्न व्यवसायिक प्रशिक्षण सहित व्यक्तित्व विकास आदि पर भी फोकस किया जाता है।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments