खलारी – खलारी प्रखंड परिसर में सीएमसी मिडकोन मेगास्किल के द्वारा मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतर्गत निःशुल्क रोजगार प्रशिक्षण के लिए युवक युवतियों द्वारा आवेदन लिया गया। सीएमसी मिडकोन मेगास्किल के फील्ड एग्जीक्यूटिव चंदन कुमार ने बताया कि शिविर में 62 युवक युवतियों ने रोजगार प्रशिक्षण लेने के लिए आवेदन दिया है। उन्होने बताया कि युवक युवतियों को सिलाई, सोलर टेक्निशियन, ड्रोन कैमरा रिपेयरिंग, नर्सिंग सहित अन्य कई कार्यों के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। आवेदनकर्ताओ को तीन माह प्रशिक्षण दिया जाएगा।
साथ ही उनका रहना खाना निःशुल्क होगा तथा प्रशिक्षण समाप्ति के बाद प्रशिक्षित युवक युवतियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा साथ ही इच्छुक युवाओं और युवतियों को रोजगार मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि आगे भी इच्छुक लोगों आवेदन कर सकते हैं। जो अपने आवेदन के साथ आधार कार्ड, मैट्रिक पास प्रमाण पत्र, बैंक एकाउंट का छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है। उन्होने बताया कि वाट्सएप्प या फोन के माध्यम से आवेदक उनसे संपर्क कर सकते है। जिसके लिए उन्होंने मोबाइल नंबर 8789852410, 8709772106 जारी किया है।
News – Kumar Prakash.