22.1 C
Ranchi
Saturday, April 19, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariअब्दुल्ला अंसारी ने मृतक के परिजन को दिया खाद्य सामग्री

अब्दुल्ला अंसारी ने मृतक के परिजन को दिया खाद्य सामग्री

खलारी – मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी ने लंबा धौड़ा निवासी स्वर्गीय सिमी उरांव के परिजन को खाद्य सामग्री दिया। ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व सिमी उरांव का मृत्यु हो गाया था। जनकारी मिलने पर मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी ने परिजनो से मिलकर संवेदना व्यक्त करते हुए श्राद्ध के लिए खाद्य सामग्री दिया। अंसारी ने परिजनों को आगे भी हर संभव मदद करने का आश्वाशन दिया।

News – Kumar Prakash.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments