31.1 C
Ranchi
Monday, April 21, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariचतरा लोकसभा चुनाव लड़ेगा खरवार भोगता समाज

चतरा लोकसभा चुनाव लड़ेगा खरवार भोगता समाज

रांची/खलारी। खरवार भोगता समाज विकास संघ केंद्रीय समिति की बैठक नीलांबर पीतांबर पार्क मोरहाबादी रांची में हुई।बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष दर्शन गंझू तथा संचालन सचिव जगरनाथ भोगता ने किया।बैठक में 28 मार्च को सभी जिला में वीर शहीद नीलांबर पीतांबर का शहादत दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में चतरा लोकसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया। और चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया गया।बताया गया आगे चुनाव को लेकर चतरा एवं लातेहार जिला में बैठक कर रणनीति बनाई जाएगी।बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय सरंक्षक यौधेश्वर सिंह भोगता,मंगल सिंह भोगता,बलराम कुमार प्रधान,विश्वनाथ गंझु,विजय भोगता, बालदेव गंझू,प्रकाश गंझु,कृष्णा भोगता,शिवदयाल गंझू,सुखदेव गंझू, मयूर गंझू, करम गंझू,जीतू प्रधान,सोहन गंझू,अजय गंझू,शिवशंकर भोगता,विजय सिंह भोगता, गुणाधर गंझू,दीपू भोगता,परमेश्वर भोगता आदि मौजूद थे।

News – Kumar Prakash

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments