25.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariरोजगार की मांग को लेकर मधुकॉन कंपनी का काम बन्द कराएगा मोर्चा

रोजगार की मांग को लेकर मधुकॉन कंपनी का काम बन्द कराएगा मोर्चा

खलारी। रैयत विस्थापित मोर्चा का बैठक रविवार को अंबेडकर पार्क डकरा में किया गया । जिसकी अध्यक्षता जालिम सिंह तथा संचालन जगरनाथ महतो ने किया । बैठक में मुख्य रूप से बेरोजगार युवाओं को रोजगार पर चर्चा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से एरिया अध्यक्ष बिगन भोगता एवं जालिम सिंह ने कहा कि पूर्व में मोर्चा ने मधुकॉन कंपनी को बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का मांग किया था, जिसके बाद तत्कालीन पांच लोगो को रोजगार दिया गया था और कंपनी के द्वारा आश्वासन दिया गया था की 10 से 15 दिन के अंदर बाकी लोगो को रोजगार दिया जायेगा परन्तु एक माह से ऊपर बीत जाने के बाद भी अभी तक कंपनी के द्वारा किसी को रोजगार नहीं दिया गया है जबकि झारखंड सरकार के निर्देशानुसार किसी भी निजी कंपनी में स्थानीय रैयत विस्थापितो को 75 प्रतिशत रोजगार देना है, लेकिन कंपनी में रोजगार नहीं मिलने से यहां के रैयत विस्थापित दूसरे राज्य में पलायन करने को मजबूर है ।मोर्चा ने पुनः कंपनी को पत्र देकर सूचित किया है कि अगर पांच मार्च तक बाकी बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं दिया गया तो छः मार्च से अनिश्चितकालीन के लिए मधुकोन कंपनी को बंद करा दिया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेवारी कंपनी की होगी। बैठक में रंथू उरांव,नरेश गंझु, रामलखन गंझु, इंदिरा देवी,विनय खलखो, प्रभाकर गंझु, अशोक राम, देवपाल मुंडा, सुनीता देवी, शिवनारायण लोहरा , सुनील यादव, श्यामजी महतो, मनोज तुरी, श्याम उरांव, भारत महतो, आनंद तुरी,वीरू सिंह, सलामत अंसारी, आनंद मुंडा,लालचंद विश्वकर्मा,जितेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

News – Kumar Prakash

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments