कोडरमा: उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक संपन्न हुआ। बैठक में जिले में पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा किया गया। उपायुक्त कोडरमा ने कोडरमा जिला में महोत्सव मनाने के लिए अनुशंसा विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया। चंदवारा प्रखंड अंतर्गत झील रेस्टुरेंट के समीप भूमि उपलब्ध हो और यहां पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु बच्चों का पार्क, बंबु हॅट, वॉकिंग लेन आदि की व्यवस्था करने की बात कही। कोडरमा प्रखंड अंतर्गत डुमरडीहा पंचायत के कुंडा तालाब और उत्तरवाहिनी धाम को पर्यटक रूप में अधिसूचित करने के लिए विभाग को अनुशंसा भेजने का निर्देश दिया गया। जिले के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की सुविधा हेतु शौचालय, पेयजल की व्यवस्था, बैठने की सुविधा इत्यादि की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पर्यटक स्थलों के रखरखाव एवं सुरक्षा के लिए सुपरवाइजर एवं सफाई कर्मी सह सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति करने के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया। सभी पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु सोलर लाइट अधिष्ठापन हेतु प्राक्कलन तैयार कर विभाग को भेजने का निर्देश दिये। बैठक में मुख्य रूप से वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अपर समाहर्ता पूनम कुजुर, जिला पर्यटन पदाधिकारी कैलाश राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।
News – Praveen Kumar