27.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKodermaस्वीप कार्यक्रम के तहत जे.जे.कॉलेज में युथ पार्लियामेंट कार्यक्रम आयोजित

स्वीप कार्यक्रम के तहत जे.जे.कॉलेज में युथ पार्लियामेंट कार्यक्रम आयोजित

मेंहदी लगाकर, रंगोली बनाकर एवं चित्रकला के जरिए लोगों को नैतिक मतदान के प्रति जागरूक किया गया

नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग द्वारा युवा मतदाताओं से निर्भीक होकर नैतिक मतदान करने हेतु शपथ ग्रहण करवाया गया

कोडरमा : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्वीप कोषांग के द्वारा जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं की सहभागिता बढ़ सके। इसी क्रम में आज जे.जे कॉलेज झुमरी तिलैया में युथ पार्लियामेंट के सदस्यों (बीएड प्रशिक्षु) द्वारा मेंहदी लगाकर, रंगोली बनाकर एवं चित्रकला के जरिए लोगों को नैतिक मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में स्वीप नोडल पदाधिकारी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुमंत तिर्की व जिला शिक्षा पदाधिकारी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा इस लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों। अपने मताधिकार का आवश्यक रूप से प्रयोग करें। उन्होंने युथ पार्लियामेंट बनाकर लोगों को नैतिक मतदान के प्रति जागरूक करने को कहा। इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने लोगों को मतदाता शपथ दिलाया।

उन्होंने..”हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।” की शपथ ली।

Voteजिले के सभी मतदान केन्द्रों पर चलाया गया #Iam Verified Voter

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सोशल मीडिया अभियान #Iam Verified Voter जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर चलाया गया। इस क्रम में मतदाताओं ने अपना नाम अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची से अथवा ऑनलाईन Voter Helpline App या Voters Service Portal (https://voters.eci.gov.in/) के माध्यम से जांच किया।

मतदाताओं को नैतिक मतदान के प्रति किया गया जागरूक

जिले में शत-प्रतिशत मतदान हो, इसके लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। रंगोली, प्रभात फेरी, रैली व अन्य कार्यक्रमों को आयोजित कर मतदाताओं को नैतिक मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

News – Praveen Kumar

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments