11.1 C
Ranchi
Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaमहाशिवरात्रि अनुष्ठान प्रारंभ

महाशिवरात्रि अनुष्ठान प्रारंभ

कलश यात्रा श्री श्री 108 श्री , देवों के देव महादेव शिव शंभू का जलाभिषेक , मुख्य आकर्षण श्री शिव शंकर की बारात , यज्ञ हवन , महा आरती और भंडारे प्रसाद वितरण से महाशिवरात्रि का होगा समापन

गुमला गुमला जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में सनातनी हिन्दू धर्मलंम्बियों श्रद्धालु शिवभक्तों और हजारों हजार ,नर – नारियों की उपस्थिति में लगातार तीन दिवसीय महाशिवरात्रि त्यौहार को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। टांगीनाथ बाबा धाम चैनपुर , देवकी बाबा धाम घाघरा , बुढ़वा महादेव मंदिर करम टोली गुमला, प्रसिद्ध माता रानी देवी मंदिर डीएसपी रोड़ गुमला , मुक्तिधाम धाम परिसर बाबा शिव मंदिर पुगू ग्राम गुमला , श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर विंध्याचल नगर गुमला, गोपाल मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर लोहरदगा रोड गुमला , सिसई प्रखंड मुर्गू ग्राम स्थित बाबा चिरैयानाथ धाम आदि अन्य अनेक प्रसिद्ध शिव मंदिरों में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सनातन हिंदू धर्मावलंबी द्वारा महाशिवरात्रि का त्योहार काफी उत्साह उमंग और धूमधाम के माहौल में प्रारंभ हो चुका है।

महाशिवरात्रि का त्यौहार सर्वप्रथम आज 7 मार्च 2024 को विभिन्न शिव मंदिरों और शिवालयों से महिलाओं , छोटी बड़ी कुंवारी कन्याओं द्वारा आकर्षक विभिन्न आकार प्रकार के रंग-बिरंगे कलश सर में लेकर कलश यात्रा निकाली गई। जो अपने-अपने नजदीकी विभिन्न जलाशयों , तालाबों, शंख नदी, नागफेनी कोयल नदी आदि में पहुंचकर विद्वान प्राचार्यों , पंडितों के देख रेख में किया गया। उक्त कलश यात्राओं के दौरान , देवों के देव महादेव की जय, हर कंकर शिव शंकर हैं, ॐ नमः शिवाय, हर हर महादेव , हर हर गंगे, जय शिवशंकर , जय माता पार्वती, आदि गगन भेदी नारों के साथ उक्त कलश यात्रा विभिन्न महत्वपूर्ण चौंक चौराहों से गुजरता हुआ पुनः अपने अपने शिव मंदिरों और शिवालय में पहुंचकर विधिवत सम्मानपूर्वक अपने अपने कलश की स्थापना कराते हुए और पूजा अर्चना करने के बाद , प्रसाद वितरण कार्यक्रम के , तत्पश्चात भजन कीर्तन का कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments