24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghआनलाइन ठगी का शिकार होकर कैली देवी ने गंवाया 114000 रूपया

आनलाइन ठगी का शिकार होकर कैली देवी ने गंवाया 114000 रूपया

बंपर ड्रा के इनाम का लालच देकर किया ऑनलाइन ठगी

हजारीबाग – कोर्रा थाना अंतर्गत ग्राम चुरचू पंचायत नगवां निवासी कैली देवी पति बिरजू महतो के साथ आनलाइन ठगी का एक मामला प्रकाश में आया है। यह मामला जिओ सर्विस सेंटर के फर्जी नाम से साइबर ठगी का मामला बताया जा रहा है।

बंपर ड्रा में लॉटरी के इनाम और मोटरसाइकिल सहित एलसीडी देने की बात बात कर लूट लिए 114000 ऑनलाइन ठगी करने वालों ने। इस संदर्भ में भुक्तभोगी कैली देवी ने बताया कि उनके मोबाइल पर मनीष कुमार के नाम से एक फोन आया और बताया गया कि उनका बंपर प्राइज निकला है जिसे डिलीवर करने के लिए शुरुआत में ₹200 जिओ के सिम पर रिचार्ज करने की बात कही जिसे भुक्तभोगी ने तुरंत रिचार्ज कर दिया। इसके बाद क्रमशः 8 फरवरी 2024 को ₹200 उसके बाद 9 फरवरी को 10000 रूपए 9 फरवरी को 24500 और 9 फरवरी को ही ₹8000 जो 9948488853 मोबाइल नंबर जो साहा मोनी मुर्मू के नाम से है पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया इसके बाद भुक्तभोगी कैली देवी ने 14 फरवरी को ₹12000 मनीष कुमार के मोबाइल नंबर 9122965176 पर ऑनलाइन भुगतान किया फिर दोबारा साहामोनी मुर्मू के मोबाइल नंबर 9948488853 नंबर पर 18 फरवरी को 24500 और 20 फरवरी को 24500 का ऑनलाइन भुगतान किया कुल ऑनलाइन भुगतान 114000 रुपया किया गया है। भुक्तभोगी के पति बिरजू मेहता ने बताया कि इस संबंध में कोर्रा थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है मगर अभी तक किसी भी प्रकार के कानूनी मदद हासिल नहीं हुई है जिसको लेकर उनका परिवार काफी तंगी की हालत में आ गया है क्योंकि इसको लेकर कैली देवी के द्वारा जो भी भुगतान ऑनलाइन किया गया है बहुत सारा पैसा कर्जा लेकर किया गया है।

बताया कि यह सब लालच में आकर उसकी पत्नी ने बगैर उनकी जानकारी में किया कई बार जानकारी होने पर उन्होंने इसको लेकर डांट फटकार भी लगाई मगर लालच में आकर उन्होंने ठगी करने वाले को रुपए का भुगतान कर दिया इस संबंध में उन्होंने आवेदन देकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

News – Vijay Chaudhary

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments