31.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariराय से निकला शिव बारात, चूरी शिव मंदिर में हुआ शिव विवाह

राय से निकला शिव बारात, चूरी शिव मंदिर में हुआ शिव विवाह

खलारी – महाशिवरात्रि को लेकर राय शिव मंदिर से भव्य शिव बारात निकाली गई। गाजे-बाजे और भूत पिचास के साथ भगवान शिव की प्रतिमा लेकर हजारों की संख्या में लोग नाचते गाते चूरी शिव मंदिर पहुंचे। इससे पूर्व प्रतिमा का पूरे राय में नगर भ्रमण कराया गया। डीजे की धुन पर महिलाओं और पुरुष नाचते गाते लगातार आतिश बाजी करते रहे। चूरी चौक पर बारात का भव्य स्वागत माला पहनाकर और अबीर गुलाल लगाकर किया गया।

शिव मंदिर पहुंचने पर भगवान शिव का परक्षण किया। जिसके बाद प्रतिमा को शिव मंदिर चबूतरा पर माता पार्वती की प्रतिमा के साथ रखा गया। जहां पूरे विधि विधान के साथ राय और चूरी के पुजारी के द्वारा विवाह संपन्न कराया गया। मौके पर आर के सिंह, राजीव चटर्जी, सचिन सिंह, अनिल जैन, पवन केसरी, राम प्रताप सिंह, उदय शंकर ,शिव् प्रसाद चौहान, शंकर सिंह, उदय सिंह, बेगी महतो,राजेश सोनी, रवि सोनी, रंजीत केसरी, के नायक, राजू गुप्ता, मनोज महतो, विष्णु साहू, रामोतार गुप्ता, जगदीश सोनी, अशोक महतो सहित हज़ारो लोग मौजूद थे।

News – Kumar Prakash

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments