28.1 C
Ranchi
Friday, April 18, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghविनोबा भावे यूनिवर्सिटी के योग केंद्र में नामांकन जारी

विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के योग केंद्र में नामांकन जारी

योग केंद्र में नए सत्र (2023-2025) MA इन योगा एंड नेचुरलपैथी स्नातकोत्तर का नामांकन चांसलर पोर्टल के द्वारा दिनांक 25 फरवरी से 15 मार्च तक विनोबा विश्वविद्यालय में आरंभ है। काउंसलिंग की तिथि 16 मार्च से 19 मार्च तक निर्धारित है। एडमिशन और सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन 21 मार्च से 24 मार्च तक होगा। स्नातक किए हुए किसी किसी विषय में विद्यार्थी 45% अंक के साथ हो वह चांसलर पोर्टल के द्वारा नामांकन ले सकते हैं इसकी सूचना विभाग के निदेशक द्वारा दी गई। विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

News – Vijay Chaudhary.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments