23.1 C
Ranchi
Tuesday, September 17, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaघाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में ईएनटी और नेत्र देखभाल को लेकर...

घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में ईएनटी और नेत्र देखभाल को लेकर साहियाओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्भ

घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के सभागार में सहियाओं को नाक, कान, गला एवं आंखों के देखभाल के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसकी जानकारी बुधवार को दिन के 1:00 बजे देते हुए बीटीटी सह प्रशिक्षक सीमा देवी और बबिता देवी ने संयुक्त रूप से बताया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा स्वास्थ्य सहियाओ को व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के अंतर्गत मुंह,कान, आंख, नाक, गला का देखभाल तथा आपातकालीन स्थिति पर जांच संबंधित प्रशिक्षण दी जा रही है। ताकि वैसे मरीजों की पहचान की जा सके और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुलाकर उसका इलाज कराया जा सके। प्रशिक्षण पांच दिवसीय आयोजित की गई है। मौके पर उपस्थित लोगों में एसटीटी रमाकांत सिंह आरती श्रीवास्तव, एस एस बिलंतरी, स्वास्थ्य सहिया शीला देवी,जानकी देवी,मंजू देवी,सविता देवी,सीमा देवी सहित कई उपस्थित थे।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments