23.1 C
Ranchi
Tuesday, September 17, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaदो शातिर अपराध कर्मियों के पास से ,एक देसी कट्टा, तीन जिंदा...

दो शातिर अपराध कर्मियों के पास से ,एक देसी कट्टा, तीन जिंदा गोली और मोबाइल बरामद भेजे गये गुमला जेल।

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत बसिया थाना परिसर में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताएं कि 12 मार्च 2024 को बसिया थाना प्रभारी पुअनि पुनीत मिंज को गुप्त सूचना मिली कि एनएचपीसी कोनवीर मैदान के समक्ष दो युवक संदिग्ध अवस्था में सिल्वर रंग के स्कूटी पर है। जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। संभवत: उनके पास हथियार भी है।

जिसका सन्हा दर्ज करते वरीय पदाधिकारी पदाधिकारी ( गुमला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह ) महाशय को सूचित करते हुए और उनके दिशा निर्देश पर सूचना का सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई करने हेतु पुअनि सह बसिया थाना प्रभारी पुनीत मिंज के नेतृत्व में , आरक्षी क्रमशः राजेंद्र उरांव, प्रकाश यादव , गोपीकांत महतो , करमा उरांव, अगुस्टीन किंडो तथा बसिया थाना के सशस्त्र बल के साथ बसिया थाना से प्रस्थान किये। एनएचपीसी मैदान कोनवीर पहुंचे तो वाहन के रोशनी में उन्होंने देखा कि दो युवक सिल्वर रंग के स्कूटी लगाकर आपस में बात कर रहे हैं। जैसे ही पुलिस टीम पर उनकी नजर पड़ी तो वह लोग भाग खड़े हुए लेकिन सशस्त्र बल के जवानों ने उन्हें अपने कब्जे में कर लिया।

पूछताछ के क्रम में उन्होंने अपना नाम पता बताया। जो इस प्रकार है – बसिया थाना स्थित बनागुटू निवासी 23 वर्षीय देवी साहू ( पिता – लोछो साहू ) के पास से एक सिल्वर रंग का लोडेड देसी कट्टा एक जिंदा गोली, एक रियलमी कंपनी का मोबाइल तथा बसिया थाना स्थित जोगो टोली निवासी 22 वर्षीय आयुष राज ( पिता – स्व० देवदत्त साहू ) के पास से तो जिंदा गोली, एक टेक्नो कंपनी का मोबाइल और एक नोकिया कंपनी का की पेड मोबाइल और एक सिल्वर रंग का स्कूटी बरामद की गई है। उन्हें पूछताछ के लिए बसिया थाना लाया गया, और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें मीडिया और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर गुमला जेल भेज दिया गया है।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments